हालात

गुजरात में गरजे राकेश टिकैत, कहा- पूरे देश के किसानों की जमीन छीनना चाहती है सरकार, डर का माहौल

किसान नेता राकेश टिकैत राजस्थान के बाद दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंंचे हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के किसानों में डर का माहौल है और इसको निकालना पड़ेगा।

फोटो: ANI
फोटो: ANI 

केंद्र के मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसान नेता देशभर में जाकर किसानों को इस कानून की कमियों के बारे में बता रहे हैं। इसी क्रम में किसान नेता राकेश टिकैत राजस्थान के बाद दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंंचे हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात के किसानों में डर का माहौल है और इसको निकालना पड़ेगा। जनसत्ता की खबर के मुताबिक राकेश टिकैत ने राजस्थान के आबू रोड से गुजरात में प्रवेश किया। इस दौरान गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी के सहयोगी रहे शंकर सिंह वाघेला भी उनके साथ मौजूद थे।

Published: undefined

किसान नेता राकेश टिकैत गुजरात के किसानों को भी आंदोलन में शामिल होने के लेकर कहा कि उन्हें खुद तय करना है कि वो इस आंदोलन में किस तरह भाग लेंगे। किसान नेता ने बनासकांठा जिले के पालमपुर में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के किसानों को भी आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए, लेकिन उन्हें खुद तय करना होगा कि वो किस तरह इस आंदोलन में शामिल होंगे। राकेश टिकैत ने युवाओं से भी किसान आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पूरे देश में गुजरात मॉडल लागू करना चाहती है। जिस तरह से गुजरात में रिलायंस को 60 गांव दे दिए गए वैसे ही सरकार पूरे देश में किसानों की जमीन छीनना चाहती है। गुजरात के किसान सरकार के इन फैसलों के खिलाफ अदालत जा चुके हैं। लेकिन सरकार वहां भी किसानों को प्रताड़ित करेगी।

Published: undefined

किसान नेता ने कहा कि पूरे देश में आंदोलन चल रहा है और गुजरात के लोग भी बड़ी संख्या में इसमें भाग लें ताकि यह पता चल सके कि जिस राज्य के नेता केंद्र सरकार में बैठे हैं वहां के किसान भी आंदोलन कर रहे हैं। गौरतलब है कि किसान नेता युद्धवीर सिंह भी पिछले दिनों गुजरात दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस किया था जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के बीच से ही किसान नेता को गिरफ्तार किया था। युद्धवीर सिंह की गिरफ़्तारी के बाद राकेश टिकैत ने गुजरात जाने का ऐलान किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined