उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरबालियान गांव में दो दिन से लापता किसान का शव उसी के खेत में पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक शव के पास ही जहर की खाली शीशी भी पड़ी मिली। भाई ने तहरीर देकर आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तनाव में किसान द्वारा आत्महत्या करने की बात कही है।
Published: undefined
आपको बता दें, मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान निवासी इलमुद्दीन दो दिन से लापता था। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। वहीं शनिवार सुबह जब परिजन खेत में पहुंचे तो उसी के खेत में इलमुद्दीन का शव पड़ा मिला। शव के पास ही जहर की खाली शीशी भी पड़ी मिली। भाई अरशद ने बताया कि इलमुद्दीन पर बैंक क्रेडिट कार्ड पर एक लाख का ऋण था। इसके अलावा, उसने सोसाइटी से भी लोन लिया हुआ था। इसी लोन के चलते वह काफी समय से मानसिक तनाव था और इसी तनाव में उसने आत्महत्या की है।
Published: undefined
मंसूरपुर थाना प्रभारी मनोज चाहल ने बताया कि सूचना मिलने पर वो खेत पर पहुंचे थे। जहां सल्फास की शीशी पड़ी हुई मिली और किसान के मुंह से झाग भी निकल रहा था। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का ही लगता है। परिजनों ने थाने पर दी गई तहरीर पर भी यही लिखा है। किसान के भाई फ़िरोजुदीन के मुताबिक वो कर्ज को लेकर बहुत अधिक परेशान थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined