हालात

कृषि कानूनः प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, किसानों का दर्द नहीं सुनने का लगाया आरोप

प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जगह किसान अपना धान एमएसपी से 800 रुपये कम 1000-1100 रुपये/क्विंटल पर बेचने को मजबूर हैं। ऐसा तब हो रहा है जब एमएसपी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि सोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब क्या होगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और किसानों के दर्द को नहीं सुनने का आरोप लगाया। प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से एक किसान का वीडियो जारी कर कहा कि बीजेपी सरकार किसानों का हक मारने वाले बिलों पर सरकारी खाट सम्मेलन तो कर रही है लेकिन किसानों का दर्द नहीं सुन रही।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर किसान अपना धान 1868 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी से 800 रुपये कम 1000-1100 रूपये/क्विंटल पर बेचने को मजबूर हैं। ऐसा तब है जब एमएसपी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि सोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब क्या होगा।

Published: undefined

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा हाल में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में किसानों में नाराजगी है। कांग्रेस लगातार इन कानूनों का विरोध कर रही है। किसानों और कांग्रेस का आरोप है कि इन नए कानूनों से किसानों को कॉरपोरेट के हाथों की कठपुतली बनने पर मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही इन कानूनों के बाद एमएसपी की गारंटी भी खत्म हो जाएगी।

Published: undefined

इन कानूनों के विरोध में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इन कानूनों के विरोध में तीन बिल पेश किए, जिसे विधानसभा ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मांग की है कि केंद्र सरकार इन कृषि कानूनों को वापस ले। वह इस संबंध में केंद्र सरकार को अब तक तीन पत्र भी लिख चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined