फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। वे अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि राजकुमार सुबह नहाने के लिए बाथरूम गए थे। बहुत समय बीत जाने के बाद भी जब वे नहा कर बाहर नहीं आए, तो उनके बेटे अरमान बाथरूम का दरवाजा तोड़ अंदर गए। बेसुध पड़े राजकुमार को फिर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published: undefined
राजकुमार कोहली का जन्म 1930 में हुआ था और उन्होंने 1960 के दशक में फिल्मों में अपना सफर 1963 में रिलीज हुई फिल्म 'सपनी' से शुरू किया और 1966 में पंजाबी फिल्म 'दुल्ला भट्टी' का निर्देशन किया। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में 1970 की फिल्म 'लुटेरा' और 1973 की 'कहानी हम सब की' फिल्म से सफलताएं हासिल कीं। हालांकि, 1976 की मेगा मल्टीस्टारर सुपरहिट 'नागिन' से उन्हें दमदार सफलता मिली। इसके बाद उन्होंने एक और मल्टीस्टारर हिट 'जानी दुश्मन' बनाई, जो 1979 में रिलीज हुई भारत की पहली हॉरर हिट फिल्मों में से एक थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined