उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने पिछले बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत शहर के आनंद भवन स्कूल में एक कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम में छात्राओं को सुरक्षा के बारे में जागरुक किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम से ऐसा सवाल पूछा जो देखते-देखते वायरल हो गया।
Published: undefined
छात्रा ने पुलिस से पूछा था कि अगर परेशान करने वाला व्यक्ति आम आदमी है तो हम उसकी शिकायत कर सकते हैं, लेकिन अगर वह नेता है और ताकतवर शख्स है तो उसका विरोध कैसे किया जा सकता है? हम यह जानते हैं कि अगर हम किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हमने देखा कि उन्नाव की लड़की अस्पताल में है। ऐसे में अगर हम विरोध जताते हैं तो इस बात की क्या गारंटी है कि हमें न्याय मिलेगा? क्या गारंटी है कि हम सुरक्षित रहेंगे? क्या गारंटी है कि हमारे साथ कुछ नहीं होगा? अगर उन्नाव पीड़ित की तरह ही हमारा भी एक्सीडेंट करा दिया गया तो?
Published: undefined
छात्रा के इस तीखे सवाल पर उसके साथा छात्रों ने ताली बजाकर उसका उत्साहवर्धन किया था। लेकिन छात्रा के सवालों पर एएसपी के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने पुलिस का टोल फ्री नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर की गई सभी शिकायतों पर मदद मुहैया कराई जाएगी।
छात्रा का यह वीडियो वायरल हो गया था और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि अगर कोई प्रभावशाली व्यक्ति कुछ गलत करता है तो हमारी आवाज कौन सुनेगा? एक छात्रा ने जागरूकता रैली के दौरान यह सवाल पूछा है। उत्तर प्रदेश की हर महिला और लड़की के दिमाग में यही सवाल है। बीजेपी इसका जवाब दे।
Published: undefined
लेकिन इस प्रसंग के बाद छात्रा का परिवार खौफ में है। परिवार ने छात्रा को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी एक ही बेटी है और वह नहीं चाहते कि उसके साथ कोई अपशकुन हो जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल ने इस कार्यक्रम के आयोजन से पहले अभिभावकों को कोई सूचना नहीं दी थी। उनका कहना है कि बच्ची की पहचान भी सार्वजनिक कर दी गई है, जिसके बाद वे काफी डर गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पहले स्कूल प्रिंसिपल से इस बारे में बात करेंगे, उसके बाद ही छात्रा को स्कूल भेजने पर फैसला करेंगे।
Published: undefined
Published: undefined
इधर उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ देने के मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने विद्यालयों और कॉलजों के बाहर हस्ताक्षर अभियान शुरु किया है। कई कॉलेजों के बाहर व्हाइट बोर्ड लगाकर छात्र-छात्राओं से इस पर हस्ताक्षर कर उन्नाव रेप पीड़िता के लिए इंसाफ की अपील की गई है।
Published: undefined
इस अपील को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। जिस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी छात्राओं का आभार जताया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined