गुजरात में बड़े नकली नोट के कारोबार का खुलासा हुआ है। इस मामले में राज्य की अपराध शाखा ने अब तक अलग-अलग जगहों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास से 1 करोड़ रूपए से ज्यादा के नकली नोट भी बरामद हुए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये सामने आई है कि यह पूरा रैकेट खेड़ा जिले में स्थित स्वामीनारायण मंदिर से चलाया जा रहा था। मंदिर परिसर में बने एक कमरे से चल रहे इस पूरे रैकेट का अब भांडाफोड़ हो गया है।
Published: 25 Nov 2019, 5:03 PM IST
दरअसल इस पूरे रैकेट का खुलासा बीते शनिवार को सूरत में अपराध शाखा की कार्रवाई में हुआ। अपराध शाखा ने अपने मुखबिरों की सूचना पर सबसे पहले 19 साल के प्रतीक डी चौडवाडिया को उस समय पकड़ा जब वह देर रात अपनी कार में नकली नोट लेकर सड़क पर घूम रहा था। चौडवाडिया के पास से 2000 रुपए के कुल 203 नकली नोट पकड़े गए। चौडवाडिया ने पूछताछ में खुलासा किया कि नकली नोटों का ये रैकेट खेड़ा जिले के अम्बाव गांव स्थित स्वामीनारायण मंदिर के परिसर में बने एक कमरे से चल रहा है।
Published: 25 Nov 2019, 5:03 PM IST
चौडवाडिया से मिली जानकारी पर अपराध शाखा की टीम जब मंदिर परिसर स्थित कमरे पर पहुंची तो दंग रह गई। पुलिस ने यहां से भारी संख्या में नकली नोट के साथ फर्जी नोट छापने की मशीन भी बरामद की। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक स्वामीनारायण मंदिर का पुजारी राधारमन स्वामी भी है। मिली जानकारी के अनुसार राधारमन मंदिर के उसी कमरे में रहता था जिसमें नकली नोट छापने की मशीन को छिपा कर रखा गया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कमरे से 2,000 रुपए के 2,500 नकली नोट बरामद किये।
Published: 25 Nov 2019, 5:03 PM IST
इस मामले में राधारमन और चौडवाडिया के अलावा पुलिस ने प्रवीण जे चोपड़ा नाम के एक और शख्स और उसके बेटे कालू प्रवीण चोपड़ा को भी गिरफ्तार किया है। मामले में प्रवीण के एक और बेटे की भी तलाश की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने मोहन माधव नाम के एक शख्स को अंकलेश्वर स्थित उसके घर से पकड़ा है। उसके पास से 12 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। इन सभी आरोपियों के पास से मिले नकली नोटों की गिनती के बाद अपराध शाखा ने बताया कि इन सभी के पास से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के नकली नोट बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा- 489, 120 (बी) और धारा 34 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
Published: 25 Nov 2019, 5:03 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Nov 2019, 5:03 PM IST