दिल्ली के पीरागढ़ी के एक फैक्ट्री में भीषण लग गई है। भीषण आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हुई और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। खबरों के मुताबिक, आग बुझाते समय फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अडिशनल डीसीपी राजेंद्र सागर ने बताया कि अभी तक 14 लोग घायल हैं, जिसमें से 13 दमकलकर्मी हैं। बिल्डिंग का पिछला हिस्सा गिर गया है। अब हालात काबू में हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Published: 02 Jan 2020, 11:10 AM IST
दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने के बाद जब राहत और बचाव कार्य चल रहा था तभी इस दौरान फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद इमारत इसका एक हिस्सा भी गिर गया। इस हादसे में कई लोग फंस गए।
Published: 02 Jan 2020, 11:10 AM IST
गौरतलब है कि दिल्ली में बीते दिनों अग्निकांड के कई मामले सामने आ चुके है। बीते साल दिसंबर के महीने में दिसंबर 2019 में किराड़ी के इंदर एनक्लेव में चार मंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए थे। बताया गया था कि इमारत में कपड़े का गोदाम था और आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
Published: 02 Jan 2020, 11:10 AM IST
वहीं इससे पहले 7 दिसंबर को दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में भीषण आग लग गई थी। इस अग्निकांड में पुलिस ने 43 लोगों की मौत हो गई थी। इस अग्निकांड पर दिल्ली समेत पूरा देश दुखी हुआ था। वहीं पीएम मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया था।
इसे भी पढें: दिल्ली के किराड़ी में 9 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई की हालत गंभीर, 20 दिनों के अंदर राजधानी में दूसरी बड़ी घटना
Published: 02 Jan 2020, 11:10 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Jan 2020, 11:10 AM IST