हालात

पेगासस कांड: आधी रात को पद से हटाए जाते ही पूर्व CBI प्रमुख आलोक वर्मा और परिवार के फोन नंबर आ गए थे निगरानी सूची में

पेगासस कांड में एक और सूची सामने आई है। द वायर की पड़ताल से सामने आया है कि पूर्व सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को जिस तारीख को आधी रात में पद से हटाया गया था, उसके फौरन बाद उनके और उनके परिवार के सदस्यों के फोन नंबर निगरानी सूची में आ गए थे।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images Ravi Choudhary

दपेगासस प्रोजेक्ट की अगली कड़ी में द वायर ने खुलासा किया है कि 23 अक्टूबर 2018 को जब आधी रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोक वर्मा को सीबीआई प्रमुख के पद से हटाया था, उसके फौरन बाद ही किसी ऐसी भारतीय एजेंसी ने आलोक वर्मा और उनके परिवार के सदस्यों के फोन नंबर निगरानी सूची में डालने का आदेश दिया था, जिसके पास पेगासस सॉफ्टवेयर की पहुंच थी। पेगासस स्पाईवेयर ने आलोक वर्मा से संबंधित तीन फोन नंबरों को नोट किया था।

रोचक है कि कुछ घंटे पहले तक जो शख्स खुद किसी का भी फोन नंबर निगरानी सूची में डलवाता रहा हो, पद से हटते ही उसका खुद का फोन नंबर निगरानी सूची में पहुंच गया। ध्यान रहे कि आलोक वर्मा को उनके पद से आधी रात को जारी एक आदेश से हटा दिया गया था। जिस समय आलोक वर्मा को पद से हटाया गया, उस समय उनके कार्यकाल के तीन महीने बाकी थे।

द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के बाद उनका और उनसे जुड़े कुछ लोगों के फोन नंबर निगरानी सूची में भेजे गए थे। कुल 10 लोगों के फोन नंबर भेजे गए थे जिनमें से 8 फोन की जांच एमनेस्टी लैब ने की और इनमें पेगासस स्पाईवेयर की मौजूदगी की पुष्टि हुई।

ध्यान रहे कि पेगासस सॉफ्टवेयर बनाने वाली इजरायली कंपनी का कहना है कि वह इस सॉफ्टवेयर को सिर्फ सरकारों को ही बेचती है, किसी व्यक्ति या अन्य एजेंसी को नहीं।

द वायर के मुताबिक जिन नंबरों को निगरानी सूची में डाला गया उनमें आलोक वर्मा की पत्नी का निजी फोन नंबर, उनकी बेटी और दामाद के फोन नंबर भी शामिल थे। इसके अलावा सीबीआई के दो अन्य अफसरों के नंबर भी निगरानी सूची में भेजे गए जिनमें राकेश अस्थाना और ए के शर्मा के नंबर हैं। राकेश अस्थाना को भी उसी रात सीबीआई से हटा दिया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया