समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के शासन में पत्रकारों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि बीजेपी के राज में मीडिया के 'मनोबल के एनकाउंटर' का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। अखिलेश ने 7 सेकंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। यह घटना हमीरपुर की बताई जा रही है।
Published: undefined
सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, ''एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों का महीना बांधना, पत्रकारों पर प्राथमिकी कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना। बीजेपी राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है।'' उन्होंने कहा, ''मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!''
Published: undefined
इस बीच, हमीरपुर पुलिस ने अखिलेश यादव की इस पोस्ट का जवाब देते हुए 'एक्स' पर कहा कि एक नवंबर को वीडियो सामने आया है। इस मामले में पिछली 28 अक्टूबर को जरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में से एक आर.के. सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined