झारखंड के चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) जिला अंतर्गत सरजोमबुरू जंगल में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पांच जवानों को गोली लगी है। घायलों में सभी जवान सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के हैं। इनके नाम सूरज कुमार, सुशील लकड़ा, बुधदेव किशन, कृष्णनाथ बोकरा और संदीप हैं। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की ओर से चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है।
Published: undefined
जिस जगह पर मुठभेड़ हुई है, वहां माओवादी लीडर अनमोल जी और मोचू का दस्ता सक्रिय है। सर्च अभियान के दौरान अचानक पहली बार मुठभेड़ सुबह के 8 बजे के आसपास हुई, जिसका सुरक्षाबलों ने मजबूती से जवाब दिया। इसके बाद एक बार फिर लगभग 11 बजे नक्सलियों ने दोबारा सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया।
Published: undefined
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने 2 से 8 दिसंबर तक पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह मनाने का ऐलान किया है। संगठन ने बुकलेट जारी कर कहा है कि पुलिस के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध तेज किया जाएगा। नक्सलियों के इसी ऐलान के मद्देनजर राज्य के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined