समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह की जयंती के मौके पर अखिलेश यादव ने उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सकारात्मक राजनीति’ का बुनियादी सिद्धांत है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा कि नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन, नेताजी की जयंती, हम सबके लिए ‘समाजवादी मूल्यों’ के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का ‘शपथ-दिवस’ होता है। उन्होंने आगे लिखा कि आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी जमीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी। आज हम सबकी ये ज़िम्मेदारी है कि उनके बोए सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को और भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता-समता, सौहार्द और सबकी संवृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए, देश के अंतिम व्यक्ति से प्रथम व्यक्ति की ओर हो जाए।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि नेता जी ने ही हम सबको ये समझाया और सिखाया कि सच्चे लोकतंत्र की सच्ची दिशा नीचे-से-ऊपर की ओर होती है। जब पंक्ति का अंतिम व्यक्ति सशक्त होगा, तभी समाज और देश सशक्त होगा। यही ‘समाजवादी सकारात्मक राजनीति’ का बुनियादी सिद्धांत है, हम सब आज फिर से नेताजी के संकल्पों-सिद्धांतों पर चलने व उनके लिए लड़ने का संकल्प लेते हैं। नेताजी को पुन: नमन और सार्थक स्मरण।
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी (सपा) में नेताजी और आमजन में धरती पुत्र के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव काफी लोकप्रिय नेता व देश के रक्षा मंत्री भी रहे। मुलायम सिंह यादव ने इटावा के सैफई को राजनीति में बड़ा कद बढ़ाया। उनके बेटे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वह आजकल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मुलायम सिंह यादव के परिवार में राज्यसभा तथा लोकसभा सदस्य भी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined