देश में विकराल होती बेरोजगारी की समस्या पर मोदी सरकार भले अपनी कई योजनाओं को गिनाकर रोजगार बढ़ाने के दावे करे, लेकिन हकीकत में ऐसा हो नहीं रहा है। खुद मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस साल सरकारी योजनाओं से रोजगार पैदा होने का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले कम रहने जा रहा है। सरकार के जवाब से ये भी सामने आया कि रोजगार सृजन के नाम पर शुरू मोदी सरकार की तमाम योजनाओं के अपेक्षित परिणाम नहीं नजर आ रहे।
Published: undefined
दरअसल संसद में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार की ओर से पेश आंकड़ों के मुताबिक साल 2018-19 में रोजगार सृजन की सरकारी योजनाओं से 5.9 लाख रोजगार पैदा हुए। ऐसे में चिंता की बात ये है कि वर्तमान वित्तवर्ष में 31 दिसंबर तक रोजगार का आंकड़ा केवल 2.6 लाख तक ही पहुंच सका। हालात से साफ है कि अब बाकी के 3 महीनों में यानी मार्च तक इसका पिछले साल के स्तर तक पहुंच पाना भी संभव नहीं है। हालांकि उससे पहले साल 2017-18 में सरकारी योजनाओं से 3.9 लाख लोगों को रोजगार मिला था।
Published: undefined
दरअसल मोदी सरकार की बहुप्रचारित योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अपेक्षित परिणाम नहीं दिख रहे हैं। हालांकि पीएमईजीपी सीधे तौर पर किसी तरह की नौकरी देने की योजना नहीं है। दरअसल यह क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना है, जो उद्यम या उद्योग शुरू करने में मदद के जरिये रोजगार में मदद करती है। खास बात ये है कि देश में इस योजना से मिलने वाले रोजगार की संख्या मौजूदा वित्तवर्ष में साल 2014 के बाद से सबसे कम है।
Published: undefined
वहीं एक और फ्लैगशिप योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की बात करें तो वित्त वर्ष 2018-19 में इसके जरिये 1.8 लाख लोगों को रोजगार मिला, लेकिन इस साल जनवरी के अंत तक के आंकड़े बताता है कि अभी तक केवल 44,000 लोगों को ही इशका लाभ मिला है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के परिणाम में सबसे बड़ी गिरावट असम और जम्मू-कश्मीर में आई है, जबकि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का प्रदर्शन गुजरात और मध्य प्रदेश में सबसे कमजोर रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined