राज्यसभा की कार्यवाही से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी हटाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो रही है। गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के बाद दोनों उम्मीदवारों को बधाई देने के दौरान उन्होंने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था। पीएम की टिप्पणी पर विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जाहिर की थी। इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री की कल से ही आलोचना हो रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी की टिप्पणी व्यक्तिगत रुप से मेरे उपर की गई थी और अशोभनीय थी।
Published: undefined
आईपीएस संजीव भट्ट ने कहा कि संसद में की गई टिप्पणी हटाए जाने के बाद मोदी पूरी दुनिया में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
Published: undefined
सुप्रीम कोर्ट के वकील जयवीर शेरगिल ने कहा कि पीएम मोदी भारत के पहले पीएम बन गए हैं जिनकी टिप्पणी को राज्यसभा से हटाया गया है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हर चीज को पहली बार करने वाले पीएम मोदी ने यह कारनामा भी पहली बार किया है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस बयान के जरिए पीएम मोदी ने अपने पद की गरिमा को गिराया है।
Published: undefined
बता दें कि पीएम ने एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश की जीत के बाद उनके नाम में ‘हरि’ का जिक्र करते हुए अपनी टिप्पणी में कहा था, “अब सब कुछ ‘हरि’ भरोसे है। उम्मीद है कि हरि कृपा हम सबपर बनी रहे। दोनों पक्षों के प्रत्याशियों के नाम में 'हरि' जुड़ा है। ये चुनाव था जहां दोनों तरफ हरि थे, लेकिन एक तरफ बीके थे, उनके आगे बीके था, बीके हरि…कोई ना बिके। हरिवंश के सामने कोई ‘बिके' नहीं’।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined