उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ना सिर्फ आम लोगों के लिए बल्कि अब जानवरों के लिए भी मुसीबत का सबब बन रही है। इंसान के साथ-साथ अब जानवर भी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। ताजा तस्वीर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्दुचौड़ और लालकुआं (Halduchaur and Lalkuan) से सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि गौला नदी (Gaula river) का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। लालकुआं (Lalkuan) क्षेत्र में एक हाथी गौला के पानी में फंस गया।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच एक रिसोर्ट में घुसा कोसी नदी का पानी, 100 लोग फंसे
Published: undefined
आपको बता दें, हल्दुचौड़ और लालकुआं के बीच हाटा ग्राम के पास गौला नदी के बीचों-बीच गौला का जल स्तर बढ़ने से एक हाथी फंस गया। यह हाथी गौला नदी के जल प्रलय और एक टापू के बीचों-बीच फंसा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है कि वह जल्दी ही हाथी को आकर रेस्क्यू करे, वहीं वन विभाग हाथी को बाहर निकालने के लिए तैयार है और टापू का जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है।
Published: undefined
आपको बता दें, उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand Rains) ने तबाही मचा दी है। अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं भारी बारिश के बाद चारधाम की यात्रा रोक दी गई है। खबरों की मानें तो इस समय पहाड़ों में हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर राहत बचाव दल बारिश के रुकने और पानी का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं।
इधर कुमाऊ में भी तबाही का मंजर है। काठगोदाम स्टेशन पर रेलवे ट्रैक बह गया है। गौला पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की आशंका से रेड अलर्ट जारी किया है। इन सबके बीच देवदूत बनकर आए BRO (सीमा सड़क संगठन), एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लोगों को बचाने में जुटी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined