हालात

दो राज्यों की 11 राज्यसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव, उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक सीट शामिल

रिटायर होने वाले सदस्यों में चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरुण सिंह, नीरज शेखर, पी एल पुनिया, हरदीप सिंह पुरी, रवि प्रकाश वर्मा, राजाराम, रामगोपाल यादव, वीर सिंह और राज बब्बर हैं। इनमें से राज बब्बर उत्तराखंड से और बाकी सभी उत्तर प्रदेश से चुने गए थे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दो राज्यों की इन 11 सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होंगे। इनमें से 10 राज्यसभा सीट उत्तरप्रदेश और एक सीट उत्तराखंड से खाली होने वाली है। ये सभी सीटें वर्तमान सांसदों के नवंबर में रिटायर होने के बाद खाली होने वाली हैं।

Published: undefined

चुनाव आयोग ने राज्यसभा सीटों के चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि इन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर होगी। मतदान 9 नवंबर को सुबह नौ बजे से शांम चार बजे तक होगा और मतों की गिनती शाम पांच बजे होगी। चुनाव आयोग 11 नवंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया को पूरी कर लेगा।

Published: undefined

अगले महीने 25 नवंबर को इन सीटों से रिटायर होने वाले सदस्यों में चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरुण सिंह, नीरज शेखर, पी एल पुनिया, हरदीप सिंह पुरी, रवि प्रकाश वर्मा, राजाराम, रामगोपाल यादव, वीर सिंह और राज बब्बर हैं। इनमें से राज बब्बर उत्तराखंड से और बाकी सभी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य चुने गए थे।

Published: undefined

चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। चुनाव प्रकिया में उपयोग में लाए जाने वाले सभी हॉल के एंट्री गेट के पास थर्मल चेकिंग होगी और सभी स्थानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे। आयोग ने गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया