चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतूभाई वघानी पर कार्रवाई की है। एक चुनावी सभा में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में आयोग ने जीतूभाई वघानी पर 72 घंटे के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी है। उन पर प्रतिबंध 2 मई को शाम चार बजे से लागू होगा।
Published: 01 May 2019, 10:56 AM IST
खबरों के मुताबिक, बीजेपी नेता जीतूभाई वघानी 7 अप्रैल को सूरत के अमरोली में चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके चलते चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है। बता दें कि गुजरात में लोकसभा चुनाव तीसरे चरण में 23 अप्रैल को हुआ था। राज्य में एक चरण में ही चुनाव हुआ।
Published: 01 May 2019, 10:56 AM IST
दूसरी ओर पीएम मोदी के भाषण के खिलाफ भी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। लेकिन चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी और उनपर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
Published: 01 May 2019, 10:56 AM IST
वहीं चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर दोबारा पाबंदी लगाई है। चुनाव आयोग ने एक बार फिर से उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आजम खान को बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू होने वाले चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटे के लिए रोक दिया है। इससे पहले उन पर 3 दिन के लिए रोक लगी थी।
Published: 01 May 2019, 10:56 AM IST
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जबकि 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा और 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Published: 01 May 2019, 10:56 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 01 May 2019, 10:56 AM IST