हालात

झारखंड विधानसभा चुनाव: 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में होगा मतदान, 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं। 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटें जीती थीं। बीजेपी को 31.3 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एजेएसयू को 3.7 प्रतिशत वोट मिले थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में 5 चरणों में चुनाव का ऐलान किया गया है। पांच चरण के चुनाव 30 नवंबर से शुरू होंगे और 23 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। फिलहाल झारखंड में बीजेपी की सरकार है और रघुवर दास मुख्यमंत्री हैं।

Published: 01 Nov 2019, 5:01 PM IST

झारखंड में पांच चरणों में मतदान:

Published: 01 Nov 2019, 5:01 PM IST

  • 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान, 13 सीटों पर
  • 7 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान, 20 सीटों पर
  • 12 दिसंबर को तीसरे चरण का मतदान, 17 सीटों पर
  • 16 दिसंबर को चौथे चरण का मतदान, 15 सीटों पर
  • 20 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान, 16 सीटों पर
  • 23 दिसंबर को आएंगे नतीजे

पहला चरण-13 सीटें, मतदान की तारीख- 30 नवंबर

नोटिफिकेशनः 6 नवंबर, नामांकन की आखिरी तारीख: 13 नवंबर

स्क्रूटनी: 14 नवंबर, नाम वापसी की आखिरी तारीख: 16 नवंबर

दूसरा चरण- 20 सीटें, मतदान की तारीख- 7 दिसंबर

नोटिफिकेशनः 11 नवंबर, नामांकन की आखिरी तारीख: 18 नवंबर

स्क्रूटनी: 19 नवंबर, नाम वापसी की आखिरी तारीख: 21 नवंबर

तीसरा चरण- 17 सीटें, मतदान की तारीख: 12 दिसंबर

नोटिफिकेशनः 16 नवंबर, नामांकन की आखिरी तारीख: 25 नवंबर

स्क्रूटनी: 26 नवंबर, नाम वापसी की आखिरी तारीख: 28 नवंबर

चौथा चरण- 15 सीटें, मतदान की तारीख- 16 दिसंबर

नोटिफिकेशनः 22 नवंबर, नामांकन की आखिरी तारीख: 29 नवंबर

स्क्रूटनी: 30 नवंबर, नाम वापसी की आखिरी तारीख: 2 दिसंबर

पांचवां चरण- 16 सीटें, मतदान तारीख- 20 दिसंबर

नोटिफिकेशनः 26 नवंबर, नामांकन की आखिरी तारीख: 3 दिसंबर

स्क्रूटनी: 4 दिसंबर, नाम वापसी की आखिरी तारीख: 6 दिसंबर

Published: 01 Nov 2019, 5:01 PM IST

चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि झारखंड में 2.26 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.87 करोड़ पुरुष और 1.08 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत मतदाताओं के पास आईडी कार्ड हैं। इसमें से 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं, जिनमें से 13 अतिसंवेदनशील हैं। बाकी इलाके भी संवेदनशील की श्रेणी में हैं।

Published: 01 Nov 2019, 5:01 PM IST

बता दें कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं। साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटें जीती थीं। बीजेपी को 31.3 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एजेएसयू को 3.7 प्रतिशत वोट मिले थे।

Published: 01 Nov 2019, 5:01 PM IST

वहीं, शीबू सोरेन की अगुवाई वाली जेएमएम ने19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके साथ जेएमएम को 20.4 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस ने 10.5 प्रतिशत वोट के साथ 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम को 8 सीटें मिली थीं। जेवीएम को 10 प्रतिशत वोट मिले थे। हालांकि चुनाव के बाद जेवीएम के 6 विधायकों ने बगवात कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। राज्य के पिछले चुनाव में अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं।

Published: 01 Nov 2019, 5:01 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Nov 2019, 5:01 PM IST