हालात

चक्रवात बिपरजॉय का गुजरात में दिखने लगा असर, कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी भारी तबाही की चेतावनी

जूनागढ़ जिले में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। तटों के किनारे स्थिति घरों में समुद्र का पानी घुस गया है। स्थानीय लोगों और मछुआरों के अलर्ट जारी किया गया है।

चक्रवात बिपरजॉय का गुजरात में दिखने लगा असर, फोटो: सोशल मीडिया
चक्रवात बिपरजॉय का गुजरात में दिखने लगा असर, फोटो: सोशल मीडिया 

चक्रवात बिपरजॉय के आज संभावित लैंडफॉल से पहले गुजरात के साबरकांठा जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। वहीं द्वारका में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। आज शाम चार से रात आठ बजे के बीच कच्छ के जखाऊ में जमीन से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने इससे भारी तबाही की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Published: undefined

जूनागढ़ जिले में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। तटों के किनारे स्थिति घरों में समुद्र का पानी घुस गया है। स्थानीय लोगों और मछुआरों के अलर्ट जारी किया गया है।

Published: undefined

गुजरात में NDRF की 19 टीमों को तैनात किया गया है। चक्रवात की गंभीरता को देखते हुए 15 टीमों को स्टैंड बाई पर रखा गया है। आपदा से निपटने के लिए NDRF की 4 टीम कच्छ में, 3 राजकोट में और द्वारका में 3 टीम तैनात हैं। मुंबई में भी NDRF की 5 टीम और पुणे में 8 टीमों को तैनात किया गया है। दक्षिण कन्नड में 1, बैंगलुरू में 2 और कोडगू में 1 टीम तैनात है। इसके अलावा कच्छ के तटवर्ती इलाकों में धारा 144 लगाई गई है। सभी स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है।

Published: undefined

वहीं मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय सौराष्ट्र, कच्छ की तरफ बढ़ रहा है। यह जखाऊ से करीब 180 किमी की दूरी पर है। हवाओं की रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटे रफ्तार से चल रही है। उन्होंने कहा कि यह शाम तक तट पर पहुंचेगा। यह अति गंभीर चक्रवाती तूफान है। इसकी वजह से पेड, छोटे मकान, मिट्टी के घर, टिन के घरों को नुकसान हो सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined