राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने हाल ही में पीएम मोदी के समर्थन को लेकर बयान दिया था। जिस पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। चुनाव आयोग की एक टीम ने कल्याण सिंह के बयान को चुनाव आचार संहिता के खिलाफ माना है। चुनाव आयोग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इस बयान के खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ को प त्रलिखा है। बता दें कि कल्याण सिंह के इस बयान को विपक्षी दलों ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
Published: 02 Apr 2019, 11:00 AM IST
खबरों की माने तो चुनाव आयोग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र भेजकर राज्यपाल कल्याण सिंह के बयान और आचार संहिता के पालन पर विस्तार से जानकारी दिया है।
बता दें कि पिछले हफ्ते अलीगढ़ में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा था, “हम सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, हम चाहते हैं कि बीजेपी बड़ी जीत हासिल करे। देश के लिए जरूरी है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें।”
गौरतलब है कि कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया एटा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
कल्याण सिंह 24 जून 1991 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद उन्होंने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए 6 दिसंबर 1992 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 1993 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अतरौली और कासगंज से विधायक निर्वाचित हुए। कल्याण सिंह 21 सितंबर 1997 से 12 नवंबर 1999 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
Published: 02 Apr 2019, 11:00 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Apr 2019, 11:00 AM IST