शिवसेना के दोनों गुटों – उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच जारी पार्टी के चुनाव चिह्न और नाम को लेकर जारी रस्साकशी को भले ही चुनाव आयोग शिंदे के पक्ष में फैसला देकर विराम लगाने का काम किया हो। लेकिन चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद से इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति में नया उबाल आ गया है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने इस फैसले पर कहा है कि वे जनता के बीच जाएंगे और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि शिवसेना पर एकनाथ शिंदे गुट का अधिकार है और उन्हें पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी। आयोग ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम शिवसेना और उसका चुनाव चिह्न धनुष बाण इस्तेमाल करने का अधिकार है।
Published: undefined
चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि शिवसेना का वर्तमान संविधान अलोकतांत्रिक है और बिना किसी चुनाव के पदाधिकारियों के रूप में एक गुट के लोगों को नियुक्त करने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया है। आयोग ने यह भी कहा कि शिवसेना ने अपने संविधान में 2018 में संशोधन किया था लेकिन संशोधित संविधान चुनाव आयोग को नहीं दिया गया है।
इस फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि, “चुनाव आयोग जनता का विश्वास खो चुका है।“ संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि साफ है कि बक्सों का कहां तक इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि इस फैसले की पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी। संजय राउत ने कहा कि, “चुनाव आयोग ने सच्चाई और न्याय का दावा किया है। देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है।“ उन्होंने एकनाथ शिंदे पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि, “देशद्रोही कह रहा था कि परिणाम हमारे पक्ष में होगा चमत्कार हुआ!”
Published: undefined
चुनाव आयोग के फैसले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये बालासाहेब ठाकरे के विचारों की जीत है। दरअसल, एकनाथ शिंदे के विद्रोह और उद्धव ठाकरे सरकार गिरने के बाद से ही दोनों गुट शिवसेना के नाम और धनुष-बाण के चुनाव चिह्न पर दावा कर रहे थे। मामला चुनाव आयोग के पास लंबित होने के कारण धनुष-बाण के चिह्न को फ्रीज कर दिया गया था। उपचुनाव के लिए, दोनों गुटों को दो अलग-अलग सिंबल आवंटित किए गए थे। जिसमें शिंदे गुट को दो तलवारें और एक ढाल और उद्धव गुट को मशाल का सिंबल दिया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined