मुंबई के चेंबूर इलाके में एक समारोह के दौरान हुई हाथापाई को लेकर गायक सोनू निगम ने चेंबूर थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। समारोह के दौरान हुई इस घटना को लेकर सोनू निगम ने खुद जानकारी दी है। सोनू निगम ने बताया, "कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे आ रहा था कि एक व्यक्ति स्वप्निल प्रकाश ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। मैंने शिकायत दर्ज कराई ताकि लोग जबरदस्ती सेल्फी लेने और हाथापाई करने के बारे में न सोचें।"
Published: 21 Feb 2023, 8:38 AM IST
सिंगर सोनू निगम ने बताया कि मुझे सेल्फी के लिए कहा गया था। मना करने पर सामने वाले ने मुझे पकड़ लिया। मुझे बचाने के लिए मेरे करीबी हरि प्रसाद बीच में आए। फिर हरि को उसने धक्का दिया, इसके बाद मुझे धक्का दिया, मैं नीचे गिर गया।
Published: 21 Feb 2023, 8:38 AM IST
सोनू निगम 20 फरवरी को विधायक प्रकाश फटेरपेकर की ओर से आयोजित चेंबूर फेस्टिवल के फिनाले में परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान विधायक का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर सोनू की मैनेजर सायरा से बदतमीजी करते हुए कहने लगा कि वे स्टेज से हट जाएं। जब परफॉर्म कर सोनू स्टेज से नीचे आ रहे थे, तो एमएलए के बेटे ने सेल्फी के लिए कहा। लेकिन सोनू निगम ने मना किया। इसके बाद स्वप्निल फटेरपेकर सोनू निगम और उनके बॉडीगार्ड हरि को धक्का दे दिया।
धक्का मुक्की में सोनू निगम के करीबी रब्बानी खान को चोट आई है। सोनू निगम ने चेंबूर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। सिंगर के साथ धक्का मुक्की का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published: 21 Feb 2023, 8:38 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 Feb 2023, 8:38 AM IST