हालात

कोरोना के कहर के चलते दिल्ली में और बढ़ाई जाएगी सख्ती, लॉकडाउन पर केजरीवाल ने दिया ये बयान

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन की उपलब्धता पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में अभी 7-10 दिन की वैक्सीन बची हुई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश भर में कोरोना का कहर जारी है। महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों की हालात खराब हो चुकी है। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही नए प्रतिबंधों की घोषणा की जाएगी। साथ ही कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा।

Published: undefined

केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली में भी उसी तेजी से कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। एक तरफ हम लोगों को वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से बचाने की जरूरत है।

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद केजरीवाल ने वैक्सीनेशन की उपलब्धता पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में अभी 7-10 दिन की वैक्सीन बची हुई।

Published: undefined

केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर मैंने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी भी लिखी है। दिल्ली में मैं अपनी व्यवस्था बता सकता हूं बाकी देश के बारे में बात नहीं कर सकता। अगर हमें समुचित संख्या में वैक्सीन की डोज उपलब्ध करा दी जाए, उम्र की सीमा हटा दी जाये और वैक्सीनेशन सेंटर्स के नियम में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन सेंटर्स खोलने की इजाजत दे दी जाए तो हम 2-3 महीने के अंदर पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट कर सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined