हालात

राम मंदिर कार्यक्रम के चलते कल से 22 जनवरी तक वंदे भारत समेत 10 ट्रेन रद्द, 35 का रूट बदला

रेलवे के अनुसार, 16-22 जनवरी के बीच अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा दून एक्सप्रेस सहित 35 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं 14 अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी इस दौरान प्रभावित रहेगी।

कल से 22 जनवरी तक अयोध्या जाने वाली वंदे भारत समेत 10 ट्रेन रद्द, 35 का रूट बदला
कल से 22 जनवरी तक अयोध्या जाने वाली वंदे भारत समेत 10 ट्रेन रद्द, 35 का रूट बदला फोटोः सोशल मीडिया

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इस समारोह को लेकर भारी संख्या में लोगों के वहां पहुंचने की संभावना है। लेकिन इसी दौरान रेलवे ने अयोध्या वंदे भारत समेत 10 ट्रेनों को 22 जनवरी तक रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा 35 ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव का ऐलान किया गया है। इसकी वजह प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के कार्य को बताया जा रहा है।

Published: undefined

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने सोमवार को बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के कार्य के कारण 16 से 22 जनवरी तक इस रूट पर रेल गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि वंदे भारत समेत 10 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, जबकि दून एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनें वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी। साथ ही 14 अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा।

Published: undefined

रेलवे अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक संचालित की जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले से जारी कार्यों के कारण 15 जनवरी तक रद्द कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन अब 22 जनवरी तक रद्द रहेगी। रेलवे के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रेलवे खंड का दोहरीकरण उच्च प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इसी कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Published: undefined

वहीं उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 22426 आनंद विहार-अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और 22425 अयोध्या कैंट-आनंद विहार वंदेभारत एक्सप्रेस 16 से 22 जनवरी तक नहीं चलेगी। इस ट्रेन में एडवांस बुकिंग करा चुके यात्रियों को फुल रिफंड किया जाएगा। ऑनलाइन टिकट का किराया सीधे बैंक खाते में आ जाएगा। जबकि काउंटर टिकट कराने वालों को रिफंड के लिए रेलवे काउंटर पर ही जाना पड़ेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया