कोरोना के बढ़ते केस के चलते राहुल गांधी ने बंगाल में रद्द कीं सभी चुनावी सभाएं, दूसरे नेताओं को भी दी ये सलाह
राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।
By नवजीवन डेस्क
फोटो: सोशल मीडिया
देशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में सभी चुनावी सभाएं स्थगित कर दी हैं। उन्होंने दूसरी पार्टियों के नेताओं से भी इस संबंध में विचार करने की अपील की है।
Published: 18 Apr 2021, 11:52 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।”