हालात

गुजरात में खूब फल-फूल रहा नशे का कारोबार? राज्य में पकड़ी गई ड्रग्स और हेरोइन के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले

भुज पुलिस के विशेष अभियान समूह ने कच्छ जिले के अब्दासा के पिंगलेश्वर इलाके से 35 किलोग्राम संदिग्ध चरस बरामद की है। चरस की कीमत बाजार में 53.43 लाख रुपये बताई जा रही है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

नशे के कारोबार में कई गुणा इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में हाल के दिनों में भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़े गए हैं। मंगलवार को भी भुज पुलिस के विशेष अभियान समूह ने कच्छ जिले के अब्दासा के पिंगलेश्वर इलाके से 35 किलोग्राम संदिग्ध चरस बरामद की है। चरस की कीमत बाजार में 53.43 लाख रुपये बताई जा रही है। यह बरामदगी लगातार दो दिनों तक इसी तरह की खोजों के बाद हुई है। सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 1 किलो हेरोइन समेत नशीले पदार्थों के 11 पैकेट जब्त किए थे। 

Published: undefined

13 अगस्त को कच्छ में जखाऊ बंदरगाह के पास एक सुनसान द्वीप क्षेत्र में 10 किलोग्राम शुद्ध चरस की पर्याप्त मात्रा का पता चला था। इससे पहले भी गुजरात में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं।

संसद में ड्रग्स मुद्दे पर पूछे गए सवाल और सरकार के जवाब के अनुसार “2006 से 2013 तक 22 लाख 45 हजार रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी। जबकि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 2014 से 2022 तक 62 लाख 60,000 रुपये पहुंच गई, जो 180% से अधिक की वृद्धि दर्शाती है।”

Published: undefined

गुजरात में पकड़ी गई ड्रग्स और हेरोइन के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले

जनचौक की खबर के मुताबिक 7 साल में गुजरात से जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 40,000 करोड़ से ज्यादा है।

Published: undefined

● सावली के मोक्षी गांव से 200 किलो एमडी, 1000 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई।

● 14 मई, 2023 को जामनगर नेवी इंटेलिजेंस और एनसीबी ने 135 पैकेट के साथ 12,000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय मूल्य के 2,500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए।

● 13 मई, 2023 राजकोट के खंडेरी स्टेडियम से 214 करोड़ की 30 किलो ड्रग्स पकड़ी गयी।

● 4 मई, 2023 को कच्छ से 1.7 करोड़ मूल्य की 1.7 किलोग्राम मेथमफेटामाइन ड्रग्स जब्त की गई। ये ड्रग्स 1 किलो से लेकर 15 से 20 किलो तक एमडी ड्रग्स होती हैं।

● जुलाई 2022 में मुंद्रा बंदरगाह से 375 करोड़ रुपये की 75 किलो हेरोइन पकड़ी गई।

● 29 अप्रैल, 2022 को पीपावाव बंदरगाह से 450 करोड़ रुपये की 390 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 23 अप्रैल 2022 को वडोदरा से 7 लाख रुपये से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की गई।

● 21 अप्रैल 2022 को कांडला पोर्ट से 250 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 3 मार्च 2022 को अहमदाबाद एयरपोर्ट से 60 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 12 फरवरी 2022 को अरब सागर से 800 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 15 नवंबर 2021 को मोरबी से 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 10 नवंबर 2021 को सूरत से 5.85 लाख की ड्रग्स जब्त की गई।

● 10 नवंबर 2021 को द्वारका से 65 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 24 अक्टूबर 2021 को अहमदाबाद से 25 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 12 अक्टूबर 2021 को बनासकांठा से 117 ग्राम ड्रग्स जब्त की गई।

● 10 अक्टूबर 2021 को साबरकांठा से 384 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई।

● 27 सितंबर 2021 को बनासकांठा से 26 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 24 सितंबर 2021 को सूरत से 10 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 23 सितंबर 2021 को पोरबंदर समुद्र से 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 16 सितंबर 2021 को मुंद्रा बंदरगाह से 21 हजार करोड़ रुपये की 3000 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 6 जनवरी 2021 को जखौ से 175 करोड़ कीमत की 35 किलो हेरोइन जब्त की गई।

● मई 2019 में जखौ बीच से 280 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● मार्च 2019 में 500 करोड़ की हेरोइन और 25 करोड़ का एमडी ड्रग्स पोरबंदर से जब्त किया गया।

● अगस्त 2018 में सलाया के पास 15 करोड़ की 8 किलो हेरोइन पकड़ी गई।

● दिसंबर 2016 में श्रीलंका में मुंद्रा अडानी बंदरगाह से निकलने वाले एक जहाज से 1200 करोड़ रुपये की 800 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई थी, यह खेप गांधीधाम की फर्म के नाम पर थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया