हालात

बुंदेलखंड: सूखे के चलते तबाह हुई खेती के बाद बड़ी तादाद में हो रहा है विस्थापन 

बुंदेलखंड में मध्यप्रदेश के 6 जिले और उत्तर प्रदेश के 7 जिले शामिल हैं। सूखे के चलते यहां के खेत मैदान में बदल चुके हैं, जलस्रोत सूखने लगे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS विस्थापन करते लोग (फाइल फोटो)

बुंदेलखंड का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन झांसी स्टेशन पर रात के समय दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ी के आते ही भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है। गाड़ी के आते ही सिर पर गठरी, हाथ में थैले और बच्चों को गोदी में लिए सैकड़ों पुरुष और महिलाएं खाली डिब्बे की तलाश में भाग पड़ते हैं, ताकि वे किसी डिब्बे में जगह तो पा सकें।

कई परिवार ऐसे होते हैं, जिन्हें एक गाड़ी निकल जाने पर दूसरी का इंतजार करना होता है। हर रोज सैकड़ों परिवार झांसी स्टेशन से ही पेट की आग बुझाने परदेस जा रहे हैं।

रात को लगभग दो बजे हबीबगंज से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली शान-ए-भोपाल गाड़ी के आते ही प्लेटफार्म नंबर 3 पर लोग बदहवास स्थिति में सामान्य श्रेणी के खाली डिब्बों की ओर भागने लगते हैं, कोई आगे की ओर भाग रहा होता है, तो कोई पीछे की ओर। जैसे ही कोई डिब्बा खाली मिल जाता है, तो वे भेड़-बकरियों की तरह उसके भीतर जाना चाहते हैं। इस कोशिश में कोई सफल हो जाता है, तो कोई गाड़ी चल देने के कारण स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही खड़ा रह जाता है।

सामाजिक कार्यकर्ता पवन राजावत कहते हैं, "झांसी रेलवे स्टेशन का रात का नजारा उन्हें भीतर तक झकझोर गया। मुझे सूखा और रोजगार का अभाव होने के कारण बुंदेलखंड से पलायन की जानकारी तो थी, मगर इतनी बड़ी तादाद में लोग पलायन कर रहे हैं, इसका तो सपने में भी गुमान नहीं था। स्टेशन पर बोरी में सामान बांधे पड़े परिवार देखकर यही लगा कि बुंदेलखंड के गांव के गांव खाली हो गए होंगे।"

राजाराम रहने वाले तो झांसी के हैं, मगर उन्हें भी काम की तलाश में परदेस जाना पड़ा है। उन्होंने बताया, "यहां मुझे हर रोज काम नहीं मिल पा रहा है, सप्ताह में तीन से चार दिन ही मजदूरी मिल पाती है, इससे उनके परिवार की जरूरत पूरी नहीं होती। हम यहां से दिल्ली जा रहे हैं, वहां रोज काम तो मिलेगा ही, साथ में दाम भी बेहतर मिल जाएंगे। जब लौटेंगे तो जेब भरी होगी और परिवार की जरूरत को पूरा कर सकेंगे।"

Published: undefined

फोटो: IANS

बुंदेलखंड वह इलाका है, जिसमें कुल 13 जिले आते हैं। इनमें मध्यप्रदेश के छह जिले- छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, सागर व दतिया और उत्तर प्रदेश के सात जिलों- झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा, कर्वी (चित्रकूट) शामिल हैं। सूखे के चलते यहां के खेत मैदान में बदल चुके हैं, जलस्रोत सूखने लगे हैं, मजदूरी की तलाश में वैसे तो हर साल बड़ी संख्या में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर तक काम की तलाश में जाते हैं, मगर इस बार पलायन का औसत बीते वर्षो से कहीं ज्यादा है।

एक अखबार के मुताबिक, खेती की जमीन घटने और बारिश की कमी के चलते यह विस्थापन बढ़ा है। 2016 में सागर में 4,69,000, छतरपुर में 3,28,000, दमोह में 3,17,000, टीकमगढ़ में 2,16,000, पन्ना में 2,13,500 और दतिया में 2,12,000 हेक्टेयर जमीन पर फसल बोई जा रही थी, लेकिन 2017 में यह घट गई और सागर में 4,52,000, छतरपुर में 1,27,000, दमोह में 2,99,000, टीकमगढ़ में 74,500, पन्ना में 1,84,000 और दतिया में 2,00,000 हेक्टेयर जमीन पर ही फसल बोई गई।

बुंदेलखंड विकास प्राधिकारण के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के विधायक शैलेंद्र जैन स्वीकारते हैं, "यहां उद्योग धंधे हैं नहीं, खेती के अलावा आय का कोई जरिया नहीं है और अवर्षा के कारण फसल प्रभावित हुई है। नतीजतन, पलायन हो रहा है। जहां तक विकास प्राधिकरण की बात है, तो उसके पास बहुत ज्यादा बजट तो है नहीं, जिससे विकास के बड़े काम किए जा सकें।"

वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता कहते हैं, "पलायन कोई नई समस्या नहीं है, मगर इस बार जैसे हालात कभी नहीं बने। इस इलाके से दिल्ली की ओर जाने वाली चाहे रेलगाड़ी हो या बस, सब ठसाठस भरी जा रही हैं। लोग गांव ऐसे छोड़ रहे हैं, जैसे यहां उन पर मौत का साया मंडरा रहा हो। दोनों राज्यों की सरकारें और नेता मुंह पर उंगली रखे बैठे हैं। किसी को चिंता नहीं है कि बुंदेलखंड का यह हाल क्यों हो रहा है।"

बुंदेलखंड में सूखे की भयावहता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कई इलाकों में पीने के पानी का संकट गहराने लगा है, मवेशियों के लिए चारा और पानी आसानी से नहीं मिल रहा है। गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं, इतना कुछ होने के बाद भी किसी को इस इलाके की परवाह नहीं है। अगर नजदीक चुनाव होते तो बात ही कुछ और होती। पिछले साल को ही याद करें, जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव थे तो केंद्र ने पानी की ट्रेन ही भेज दी थी, भले ही वह खाली थी। अभी दोनों राज्यों और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है, मगर इस इलाके के लोगों की आंखों से बहते आंसू पोंछने के लिए कहीं से भी कोई हाथ बढ़ता नजर नहीं आ रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined