हालात

दिल्ली में पीएम आवास के पास नो फ्लाइंग जोन में उड़ रहा था ड्रोन, SPG ने दिल्ली पुलिस को दी जानकारी, मचा हड़कंप

प्रधानमंत्री आवास के पास एसपीजी ने सुबह करीब 5 बजे ड्रोन को नो फ्लाइंग जोन में उड़ते देखा और पुलिस को सूचित किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

सोमवार तड़के नई दिल्‍ली में लोक कल्‍याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में एक ड्रोन उड़ता देखा गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास के पास एसपीजी ने सुबह करीब 5 बजे ड्रोन को नो फ्लाइंग जोन में उड़ते देखा और पुलिस को सूचित किया।

Published: undefined

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने विवरण साझा करते हुए कहा कि नई दिल्ली जिला नियंत्रण कक्ष को प्रधान मंत्री आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी।

अधिकारी ने कहा, "आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली।" अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।

Published: undefined

बता दें कि पीएम आवास में रडार है जो 2 किलोमीटर के रेडियस में अगर कुछ भी उड़ते हुए दिखाई देता है तो रडार उसे कैच कर अलर्ट भेज देता है। उसके बाद एसपीजी दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को उक्त सूचना दे देती है। दिल्ली पुलिस ने कई घंटे तक जांच की, लेकिन ड्रोन उड़ने का पता नहीं चल सका है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined