बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। राज्य में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 14,794 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 105 संक्रमितों की मौत हो गई। सोमवार को राज्य में 11,407 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 82 संक्रमितों की मौत हुई थी।
Published: undefined
राज्य में मंगलवार को मिले कोरोना संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 2,681 नए संक्रमित मिले। पटना सहित सात जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। औरंगाबाद में 534, गया में 767, जमुई में 538, वैशाली में 637, नालंदा में 618 और पश्चिमी चंपारण में 516 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,10,430 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 94,891 नमूनों की कोरोना जांच की गई।
Published: undefined
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 105 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 2,926 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 11,926 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 78.36 प्रतिशत दर्ज किया गया।
Published: undefined
इस बीच, सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकरिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "कल (सोमवार) सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है।" इसके बाद गृह विभाग ने लॉकडाउन को लेकर एक दिशा-निर्देश भी जारी किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined