हालात

UP के हाथरस में भयावह सड़क हादसा, बस-वैन की टक्कर में 15 यात्रियों की मौत, 13 गंभीर रूप से घायल

अलीगढ़ की आयुक्त चैत्र वी ने बताया कि अब तक 15 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 7 पुरुष, 4 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। एक रोडवेज बस और एक वैन की टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई। 11 घायल यहां इलाज करा रहे हैं, जबकि 8 को इलाज के लिए अलीगढ़ के लिए भेजा गया है।

UP के हाथरस में भयावह सड़क हादसा, बस-वैन की टक्कर में 15 यात्रियों की मौत
UP के हाथरस में भयावह सड़क हादसा, बस-वैन की टक्कर में 15 यात्रियों की मौत फोटोः सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की शाम को ओवरटेक करने की कोशिश में एक रो़डवेज बस ने एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में कम से कम चार बच्चे और चार महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया।

अलीगढ़ की आयुक्त चैत्र वी ने हाथरस की दुर्घटना पर कहा कि अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 7 पुरुष, 4 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। एक रोडवेज बस और एक अन्य वाहन की टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई। 11 घायल यहां इलाज कर रहे हैं, जबकि 8 को इलाज के लिए अलीगढ़ के लिए भेजा गया है।

Published: undefined

हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की शाम यह दुर्घटना उस समय चंदपा कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के पास हुई, जब आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करने की कोशिश में एक बस ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 16 अन्य घायल थे, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बाद में गंभीर रुप से घायल चार यात्रियों में तीन की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Published: undefined

घटना की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ जिलाधिकारी आशीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि मामले में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और चालक की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग हाथरस से आगरा जा रहे थे।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उद्धव की शिवसेना ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे

  • ,
  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हुई 11वीं गिरफ्तारी, सरगना और शूटर के बीच अहम भूमिका निभाने वाला पकड़ा गया

  • ,
  • दुनियाः रूस में पीएम मोदी-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता और सूडान में मस्जिद पर हवाई हमले में 31 की मौत

  • ,
  • अभी भारत में ही रहेंगी तसलीमा नसरीन, बोलीं- सुबह गृहमंत्री को ट्वीट किया और शाम को परमिट मिल गया

  • ,
  • महाराष्ट्र: MVA में तय हो गया सीट बंटवारा, तीनों दल 85-85 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, बाकी सीटें सहयोगियों के लिए