हालात

अफवाहों पर ध्यान न दें, रविवार को कहीं कुछ नहीं हुआ दिल्ली में, कुछ देर के लिए बंद हुए थे 7 मेट्रो स्टेशन

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों से रविवार को अचानक तनाव की खबरें आने लगीं, लेकिन दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि यह सब अफवाहें हैं और हालात पूरी तरह सामान्य हैं। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के 7 मेट्रों स्टेशन बंद कर दिए गए थे जिन्हें कुछ देर बाद खोल दिया गया।

दिल्ली के मदनपुर खादर की कुछ देर पहले की तस्वीर, जहां सबकुछ सामान्य है। इस तस्वीर को आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने शेयर किया है
दिल्ली के मदनपुर खादर की कुछ देर पहले की तस्वीर, जहां सबकुछ सामान्य है। इस तस्वीर को आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने शेयर किया है 

राजधानी दिल्ली में रविवार शाम होते-होते एक साथ कई इलाकों से तनाव आदि की खबरें आने लगीं। कुछ लोगों ने पुलिस को फोन भी किए और मदद की गुहार लगाई। लेकिन दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी इलाके में कोई तनाव नहीं है और हालात पूरी तरह सामान्य हैं। पुलिस बाकायदा ट्वीट करके लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है, साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें देने वालों को भी चेताया है।

Published: undefined

दिल्ली पुलिस कहा है कि कुछ अराजक तत्व ऐसा कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि न तो इन अफवाहों पर भरोसा करें, और न ही ऐसी खबरें फैलाएं। दिल्ली पुलिस के पीआरओ एम एस रंधावा ने कहा कि, “हमें पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली, मदनपुर खादर, राजौरी गार्जन, हरि नगर और खयाला इलाकों से लोगों ने कॉल किया। हमारी सलाह है कि ऐसी खबरों पर विश्वास न करें। इन सभी जगहों पर हालात सामान्य हैं। पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी कर रही है जो अफवाहें फैला रहे हैं।”

Published: undefined

इस बीच दिल्ली मेट्रो के 7 स्टेशनों को कुछ देर के लिए सुरक्षा कारणों से बंद किया गया था जिन्हें बाद में खोल दिया गया। जिन स्टेशनों को बंद किया गया था उनमें नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, तुगलकाबाद, बदरपुर, उत्तम नगर वेस्ट और नवादा शामिल थे। लेकिन बाद में इन सभी स्टेशनों को खोल कर सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं।

Published: undefined

इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमानत उल्लाह खान ने ट्विटर पर मदनपुर खादर की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि हालात एकदम सामान्य हैं और कहीं कोई झगड़ा नहीं हुआ है। उन्होंने अफवाहों से बचने की अपील की है।

Published: undefined

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी अमानत उल्लाह खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि कहीं कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने वीडियो में कहा कि पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है

Published: undefined

इसके अलावा गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी दिल्ली पुलिस द्वारा जारी अपील को ट्विटर पर शेयर किया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined