अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्म्प फरवरी के आखिरी सप्ताह में होने वाले भारत दौरे की तारीख तय हो गई है। राष्ट्रपति ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी साथ होंगी। व्हाइट हाउस की ओर से किए गए ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी गई है।
Published: undefined
व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया 24-25 फरवरी को भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने जाएंगे। यह यात्रा अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी। साथ ही अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों को बढ़ावा देगी। बयान में बताया गया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प अपनी पत्नी के साथ भारत की राजधानी नई दिल्ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की यात्रा करेंगे।
Published: undefined
इससे पहले चर्चा थी कि राष्ट्रपति ट्रम्प अधिकतर समय नई दिल्ली में बिताने के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा भी जा सकते हैं। इसके अलावा वे अहमदाबाद में हाउडी मोदी जैसे एक कार्यक्रम को भी संबोधित कर सकते हैं। अधिकारिक सूत्रों का दावा है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच एक व्यापारिक समझौते पर हस्ताक्षर होना है। भारत और अमेरिका के व्यापारिक मामलों से जुड़े अधिकारी फिलहाल इस प्रस्तावित सौदे को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined