देश भर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ये संख्या 71 हजार के करीब पहुंच गया है। इस बीच दिल्ली में कोरोना के खिलाफ सीधी जंग लड़ने वाले डॉक्टरों ने अपनी दिक्कतों को लेकर पीएम मोदी के सामने आवाज उठाई है। उन्होंने तीन महीने से सैलरी नहीं मिलने पर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण वो तनाव में काम कर रहे हैं।
Published: 12 May 2020, 10:55 AM IST
म्यूनिसिपल कोरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरआर गौतम ने कहा, ‘‘हमें पिछले तीन महीने से तनख्वाह नहीं दी गयी है और डॉक्टर के तौर पर हम मरीजों की सेवा करने का अपना कर्तव्य जानते हैं। हम ज्यादा कुछ नहीं, बल्कि बस अपना वेतन मांग रहे हैं।”
Published: 12 May 2020, 10:55 AM IST
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 70 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को 7,233 पहुंच गई है जबकि 73 लोगों की इस भयानक महामारी की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार हो चुकी है। सोमवार को दिल्ली में 310 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब तक दिल्ली में कुल 7,233 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 73 लोगों की मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में 71 हजार के करीब पहुंचे संक्रमित, अब तक 2293 की मौत, 24 घंटे में 3604 नए केस, 87 मौतें
Published: 12 May 2020, 10:55 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 May 2020, 10:55 AM IST