हालात

कोलकाता की घटना के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल, बिहार और महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

बिहार की राजधानी पटना के एम्स, आईजीआईएमएस और पीएमसीएच जैसे अस्पतालों समेत पूर्णिया और बेगूसराय जैसे जिलों से भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की खबरें आई हैं।

बिहार और महाराष्ट्र में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
बिहार और महाराष्ट्र में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित 

बिहार में डॉक्टरों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल और विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से आहूत हड़ताल में शामिल प्रदर्शनकारी चिकित्सक कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के सिलसिले में न्याय की मांग कर रहे हैं।

हालांकि, इस दौरान राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं।

Published: undefined

आईएमए की बिहार इकाई के मुख्य संरक्षक सहजानंद प्रसाद सिंह ने कहा, ‘‘ आज सुबह छह बजे से शुरू हुई हड़ताल 24 घंटे तक जारी रहेगी। इस दौरान कोई भी नियमित ओपीडी या वैकल्पिक सर्जरी नहीं होगी।’’

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई भयावह घटना के विरोध में आहूत हड़ताल के दौरान राज्य भर के अस्पतालों में 'सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और चिकित्साकर्मियों की तैनाती रहेगी।'

Published: undefined

बिहार की राजधानी पटना के एम्स, आईजीआईएमएस और पीएमसीएच जैसे अस्पतालों समेत पूर्णिया और बेगूसराय जैसे जिलों से भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की खबरें आई हैं।

इस बीच, कोलकाता की घटना के विरोध में महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रही जिससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।

महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के कारण बाह्य रोगी विभाग, पूर्व नियोजित सर्जरी और प्रयोगशाला प्रक्रियाएं जैसी वैकल्पिक सेवाएं प्रभावित हुईं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं।

Published: undefined

कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को एक स्नातकोत्तर महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी।

वहीं, कोलकाता की घटना के विरोध में शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दो हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी भी हड़ताल में शामिल हुए और काम बंद रखा।

चौबीस घंटे तक जारी रहने वाले इस विरोध प्रदर्शन से पूरे द्वीप में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहीं।

Published: undefined

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के अध्यक्ष डॉ. आर. तुलसीदासन ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हम कोलकाता में हुई घटना की निंदा करते हैं। सुबह से ही 2,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी, जिनमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ़, तकनीशियन और मेडिकल छात्र शामिल हैं, 24 घंटे की हड़ताल में शामिल हो गए हैं। कल सुबह से सामान्य चिकित्सा सेवाएं चालू रहेंगी।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: MP में फिर शर्मनाक घटना! कार पर पेशाब करने के आरोपी दिव्यांग दलित लड़के की पिटाई, कपड़े उतरवाकर कराई सफाई

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बंगाल के जूनियर डॉक्टर कल हड़ताल वापस लेंगे, शनिवार से काम पर लौटेंगे, OPD सेवाएं निलंबित रहेंगी

  • ,
  • 'झारखंड में घूम रहे हिंदू-मुस्लिम करने वाले षड्यंत्रकारी लोग',CM सोरेन बोले- मेरे साथ जनता का आशीर्वाद

  • ,
  • दुनियाः ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने को कहा और हंगरी ने पेजर अटैक से संबंध से किया इनकार

  • ,
  • महाराष्ट्र में आरक्षण आंदोलन गर्माया, बीड में 27 सितंबर और नांदेड़ में 3 अक्टूबर तक निषेधाज्ञा लागू