तमिलनाडु में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उनके कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया है। तूतिकोरिन हिंसा में 13 लोगों के मारे जेने के विरोध में स्टालिन सचिवालय के बाहर धरना दे रहे थे।
वहीं, डीएमके ने तूतिकोरिन में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 13 लोगों के मारे जाने के विरोध में 25 मई को पूरे राज्य में बंद का ऐलान भी किया है। डीएमके ने स्टरलाइट कॉपर प्लांट को पूरी तरह बंद करने की मांग की है।
Published: 24 May 2018, 12:50 PM IST
तूतिकोरिन में 22 मई को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के बाद से इलाके में तनाव बरकरार है। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने अगले 5 दिनों तक इंटरनेट सेवा पर रोक जारी रखने का फैसला लिया है। बुधवार रात 9 बजे से सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगी। वहीं इलाके में फिलहाल धारा 144 भी जारी है।
Published: 24 May 2018, 12:50 PM IST
पुलिस अब तक हिंसा में शामिल 67 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हिंसा में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं करीब 70 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।
Published: 24 May 2018, 12:50 PM IST
तूतिकोरिन में 22 मई को हुई हिंसा के बाद बुधवार यानी 23 मई को फिर से ताजा हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हो गए थे। इस बीच बुधवार देर शाम राज्य सरकार ने तूतिकोरिन के आयुक्त एन वेंकटेश और एसपी पी महेंद्रन का तबादला कर दिया। दरअसल 22 मई को आंदोलकारी भीड़ पर पुलिस फायरिंग को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठ रहे थे। बुधवार को ही इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मद्रास हाई कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश अरुणा जगदीशन को सौंपी गई थी।
Published: 24 May 2018, 12:50 PM IST
गौरतलब है कि तूतिकोरिन में 22 मई को कॉपर प्लांट से हो रहे प्रदूषण से नाराज कंपनी को बंद कराने की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई थी और करीब 70 लोग घायल हो गए थे।
Published: 24 May 2018, 12:50 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 May 2018, 12:50 PM IST