जीएसटी की दरों से परेशान बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों और निर्माताओं के एक प्रतिनिधिमंडल की पीएम मोदी के साथ मुलाकात पर सवाल खड़े हो गए हैं। ये सवाल बॉलीवुड प्रतिनिधिमंडल में एक भी महिला के नहीं होने को लेकर उठाए जा रहे हैं। इस मुद्दे को उठाते हुए अभिनेत्री दिया मिर्जा ने पीएम मोदी और इस मीटिंग की अगुवाई करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। दिया मिर्जा ने अक्षय कुमार द्वारा शेयर तस्वीर को रीट्वीट करते हुए कहा, “ये आश्चर्यजनक है। आखिर क्या वजह थी कि जिसकी वजह से इस मीटिंग में एक भी महिला नहीं थी?'” दिया ने तो इस मीटिंग को ऑल मैन मीटिंग करार दे दिया।
Published: undefined
बता दें कि सिर्फ दिया मिर्जा ही नहीं, और भी कई हस्तियां और सोशल मीडिया यूजर्स इस मीटिंग में बॉलीवुड की महिलाओं को नहीं शामिल किये जाने पर सवाल उठा रहे हैं। इस मुलाकात पर 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने भी सवाल उठाते हुए प्रतिनिधिमंडल में फिल्म जगत से जुड़ी महिलाओं के शामिल नहीं होने को लेकर सवाल किया।
अभिनेत्री और बतौर निर्देशक जल्द शुरुआत करने जा रहीं तनिष्ठा चटर्जी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों और पीएम को घेरते हुए कहा कि भारतीय फिल्म इंडसट्रीज में हिंदी के अलावा दूसरी भाषाएं भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने कहा, “और हां निश्चित तौर पर महिलाएं भी इस बिरादरी में शामिल हैं। अगर यह अधिक समावेशी प्रतिनिधिमंडल होता तो ये ज्यादा बेहतर होता।”
Published: undefined
बता दें कि जीएसटी दरों से हो रही परेशानी को लेकर मंगलवार को अक्षय कुमार की अगुवाई में बॉलीवुड के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात किया था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पीएम को जीएसटी की वर्तमान व्यवस्था से मनोरंजन जगत को हो रही परेशानियों से अवगत कराया और दरें कम करने और एक समान रखने की मांग की। इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी और अक्षय कुमार दोनों ने मुलाकात की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें इस प्रतिनिधिमंडल में कोई भी महिला नहीं दिखाई दे रही है। इसी को लेकर पीएम मोदी के साथ फिल्म जगत की यह मीटिंग सवालों के घेरे में आ गई।
Published: undefined
पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में अभिनेता सह निर्माता अक्षय कुमार, अजय देवगन, निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड अध्य़क्ष और गीतकार प्रसून जोशी और सिद्धार्थ रॉय कपूर के अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णनीस भी मौजूद थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined