हालात

मुलायम के जाने के बाद भी चाचा-भतीजा के बीच दूरियां कम नहीं हुईं, शिवपाल ने अखिलेश को चापलूसों से घिरा बताया

अखिलेश की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर एक सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी प्रगतिशील सपा ही असली सपा है और हमारे साथ कोई लालची व्यक्ति नहीं है क्योंकि हम लालची लोगों से दूर रहते हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन पर परिवार में दिखी एकता के बावजूद अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच भतीजे पर एक और हमला करते हुए चाचा शिवपाल ने कहा है कि अखिलेश चाटुकारों से घिरे हुए हैं।

Published: undefined

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल ने एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "वह चापलूसों से घिरे हुए हैं जो सिर्फ चापलूसी में विश्वास करते हैं।" एसपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हमारी प्रगतिशील सपा असली सपा है और हमारे साथ कोई लालची व्यक्ति नहीं है क्योंकि हम लालची लोगों से दूर रहते हैं।"

Published: undefined

मैनपुरी सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के बारे में बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, "हमें अभी भी तय करना है कि अकेले चुनाव लड़ना है या अखिलेश की समाजवादी पार्टी के साथ। जो भी फैसला होगा, वह जल्द ही सबके सामने होगा।"

Published: undefined

उम्मीदवार के तौर पर तेजप्रताप के नाम पर उन्होंने कहा कि पहले नाम की घोषणा अखिलेश यादव द्वारा की जाए और फिर बाद में हम देखेंगे। हालांकि, वह इस बात पर जवाब नहीं देने पर अड़े रहे कि क्या अपर्णा यादव बीजेपी के टिकट पर मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगी या नहीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • सिनेजीवन: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने शोषण के खिलाफ उठाई आवाज और ‘लवली लोला’ में हुई नई अभिनेत्री की एंट्री

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: BJP के राज में न बोलने की आजादी है और न ही धार्मिक स्वतंत्रता की, ये केवल काटो-बांटों की बात करते हैं- खड़गे

  • ,
  • 'EVM नहीं बैलेट पेपर से हो चुनाव', खड़गे का BJP पर तंज- उस वक्त आपको मालूम होगा आपकी हालत क्या है?

  • ,
  • पाक की राजधानी में हालात गंभीर, हिंसक झड़पों में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत के बाद बुलाई गई सेना, PTI का विरोध प्रदर्शन जारी

  • ,
  • IPL 2025: 'अलविदा कहना आसान नहीं', पंत ने सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेयर किया खास मैसेज