समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के निधन पर परिवार में दिखी एकता के बावजूद अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच भतीजे पर एक और हमला करते हुए चाचा शिवपाल ने कहा है कि अखिलेश चाटुकारों से घिरे हुए हैं।
Published: undefined
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल ने एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "वह चापलूसों से घिरे हुए हैं जो सिर्फ चापलूसी में विश्वास करते हैं।" एसपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हमारी प्रगतिशील सपा असली सपा है और हमारे साथ कोई लालची व्यक्ति नहीं है क्योंकि हम लालची लोगों से दूर रहते हैं।"
Published: undefined
मैनपुरी सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के बारे में बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, "हमें अभी भी तय करना है कि अकेले चुनाव लड़ना है या अखिलेश की समाजवादी पार्टी के साथ। जो भी फैसला होगा, वह जल्द ही सबके सामने होगा।"
Published: undefined
उम्मीदवार के तौर पर तेजप्रताप के नाम पर उन्होंने कहा कि पहले नाम की घोषणा अखिलेश यादव द्वारा की जाए और फिर बाद में हम देखेंगे। हालांकि, वह इस बात पर जवाब नहीं देने पर अड़े रहे कि क्या अपर्णा यादव बीजेपी के टिकट पर मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगी या नहीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined