बैंकों से जुड़े आपके पास कोई काम है तो जल्द से जल्द इसे निपटा लें, क्योंकि अगले महीने यानी अक्टूबर में 11 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। इसलिए आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि अक्टूबर के महीने में कई बड़े त्योहर पड़ने वाले हैं, जिससे बैंक बंद रहेंगे।
Published: undefined
अगले महीने 2 अक्टूबर से छुट्टी की शुरुआत हो रही है और इस छुट्टी और त्योहारों का सिलसिला 29 अक्टूबर तक चलती रहेगी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। वहीं 6 अक्टूबर को रविवार, 7 अक्टूबर को नवमी और 8 अक्टूबर को दशहरा के उपलक्ष्य में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। इसके अलावा 12 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार और 13 अक्टूबर, 20 अक्टूबर को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
Published: undefined
26 अक्टूबर को चौथा शनिवार का अवकाश रहेगा। 27 अक्टूबर को दीपावली, 28 को गोवर्धन पूजा और 29 अक्टूबर को भइया दूज त्योहार है। इसलिए बाकी दिन लोग बैंक के काम काज को अपना निपटा सकते हैं। हालांकि एटीएम मशीने चलती रहेंगी, लेकिन अगर एटीएम से पैसे खत्म हो जाएंगे तो लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बैंक बंद होने से एटीएम में पैसे भी नहीं डाल सकेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined