कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरू (आरसीबी) को 4 विकेट से हरा दिया। 177 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 19वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसके साथ ही केकेआर ने आईपीएल में आरसीबी को लगातार तीसरे मैच में हरा दिया।
Published: undefined
पिछले साल भी केकेआर ने आरसीबी को दोनों लीग मैचों में मात दी थी। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक 35 और विनय कुमार 4 रन बनाकर नॉट आउट रहे। के के आर की तरफ से सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया। क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए थे।
Published: undefined
रसीबी की तरफ से मैकुलम ने 43, डीविलियर्स ने 44 और मंदीप सिंह ने 37 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 33 गेंदें खेलकर सिर्फ 31 रन ही बना सके। केकेआर के नीतीश राणा ने लगातार दो गेंदों पर डिविलयर्स और कोहली के विकेट लिए। केकेआर के विनय कुमार, नीतीश राणा ने 2-2 और पीयूष चावला, सुनील नारायण और मिचेल जॉनसन ने 1-1 विकेट लिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined