पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान भारत के प्रधानमंत्री की तरह नहीं बल्कि ट्रंप की प्रचार रैली में स्टार प्रचारक की तरह व्यवहार किया।
आनंद शर्मा ने एक ट्वीट में लिखा, "प्रधानमंत्री जी, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में दख़ल न देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है. यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीति हितों के लिए अभूतपूर्व झटका है."
Published: undefined
आनंद शर्मा ने एक और ट्वीट में लिखा कि, "अमरीका के साथ हमारा रिश्ता हमेशा से रिपब्लिकन और डेमोक्रैट को लेकर समान रहा है. आपका खुलकर ट्रंप के लिए प्रचार करना भारत और अमरीका जैसे संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है."
Published: undefined
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री को यह याद रखना चाहिए था कि वे भारत के पीएम के रूप में अमेरिका गए हैं न कि ट्रंप के स्टार प्रचारक के रूप में
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined