उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक बार में राम और रावण युद्ध संवाद को डब कर बड़े पर्दे पर चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हद तो तब हो गई जब नशे में डूबे लोग इस पर भी जमकर थिरकते दिखाई दिए। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नोएडा के गार्डन गैलरिया में बने लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स बार में राम-रावण युद्ध संवाद को डब कर चलाने की घटना हुई है। जिस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई और मुकदमा दर्ज कराया है। शराब की महफिल के बीच सीरियल रामायण में दिखाए गए राम-रावण युद्ध के संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Published: undefined
हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए थाना सेक्टर-39 में क्लब प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही क्लब का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है। इस घटना पर एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया इस मामले में तीन लोगों कि खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published: undefined
दरअसल ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-38 स्थित गार्डन गलेरिया के एक क्लब लार्ड ऑफ ड्रिंक्स का है। यहां बार में लगी स्क्रीन पर राम रावण के संवाद को डब करके चलाया जा रहा था। इस संवाद पर लोग शराब के नशे में थिरकते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद एक संगठन की ओर से थाना सेक्टर-39 में लिखित शिकायत दी गई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
Published: undefined
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों में काफी गुस्सा है। गार्डन गलेरिया में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। लोग लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स पर एक्शन की मांग कर रहे हैं। बता दें गार्डन गलेरिया मॉल में हर रोज सैकड़ों की संख्या में युवक और युवतियां नाइट क्लब में मनोरंजन के लिए आते हैं। यहां पर भारी मात्रा में शराब का सेवन भी किया जाता है। मॉल में करीब 40 क्लब हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined