हालात

राम मंदिर के लिए भक्तों को करना होगा 2-3 साल इंतजार, अभी तो निर्माण शुरू करने में ही लगेंगे 6 महीने

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के 15 दिनों बाद अयोध्या लौटे इसके अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि पूर्व में राम मंदिर का जो मॉडल बना था और जिसका चित्र करोड़ों घरों में पूजा जाता है, वह भव्य मंदिर साक्षात स्वरूप में दो-तीन साल में आएगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने मंगलवार को कहा कि परिसर को मंदिर निर्माण के अनुकूल बनाने में अभी छह माह लगेंगे। उन्होंने कहा कि भक्त दो-तीन वर्षो में श्रीराम के भव्य मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। महंत नृत्य गोपाल दास ने साथ ही कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण से पूर्व अधिगृहित परिसर को श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और सुरम्य बनाया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

Published: undefined

दिल्ली में ट्रस्ट गठन के 15 दिनों बाद अयोध्या लौटे महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि समाज का कल्याण वही कर सकता है, जिसका व्यक्तित्व जन-जन से जुड़ा हो। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से पूर्व रामलला को अस्थायी तौर पर परिसर में ही वैदिक विद्वानों की देखरेख मे शिफ्ट किया जाएगा, ताकि भक्तों को भगवान का दर्शन लगातार होता रहे।

Published: undefined

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैंने अयोध्या आने हेतु निवेदन किया है। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह जी को भी संदेश भेजा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक शीघ्र होगी, अभी कार्य को गतिशील किया जा रहा है।" इस दौरान दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "अयोध्या को भी काशी की भांति विकसित करना चाहिए। यह विश्व की धार्मिक सांस्कृतिक राजधानी है। इसका स्वरूप भी विश्व के लोगों को आकर्षित करने वाला होना चाहिए।"

Published: undefined

मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि शेष बचे पत्थरों की नक्काशी भी शीघ्र प्रारंभ होगी और ट्रस्ट की अगली बैठक तक इस पर निर्णय होगा। महंत ने कहा कि पूर्व में श्रीराम जन्मभूमि न्यास ने जिस मंदिर मॉडल को तैयार कराया और जिसे देश के संतों ने वेद मंत्रोच्चारण कर अनुमोदित किया और जिसका चित्र करोड़ों घरों में पूजा जा रहा है, वह भव्य मंदिर दो-तीन वर्षों में साक्षात स्वरूप में आने वाला है।

उन्होंने कहा कि श्रीराम का अवतरण मात्र दशरथ और कौशल्या को सुख प्रदान करने के लिए नहीं, अपितु समस्त मानव के कल्याण के लिए हुआ था। श्रीराम समस्त मानव को परस्पर प्रेम और सद्भाव का संदेश देने वाले हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया