रंजीत सिंह हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। CBI की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा का ऐलान करेगी। आपको बता दें, बाबा राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या का आरोप है।
इस मामले में बाबा राम रहीम समेत कृष्ण लाल, जसवीर सबदील और अवतार भी आरोपी हैं। गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पहले से ही काट रहा है।
जानकारी के मुताबिक मामले में 18 अगस्त को सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सीबीआई कोर्ट में फाइनल आर्गुमेंट के सभी दस्तावेज जमा किए थे। सीबीआई कोर्ट ने बचाव पक्ष और CBI पक्ष से पूछा था कि क्या कोई और आर्गुमेंट इसमें कोई पक्ष करना चाहता है। इस पर दोनों पक्षों ने इनकार किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined