हालात

रंजीत सिंह हत्याकांड: डेरा प्रमुख रामरहीम समेत 5 लोग दोषी करार,12 अक्‍टूबर को CBI कोर्ट सुनाएगी सजा

इस मामले में बाबा राम रहीम समेत कृष्ण लाल, जसवीर सबदील और अवतार भी आरोपी हैं। गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पहले से ही काट रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

रंजीत सिंह हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। CBI की विशेष अदालत 12 अक्टूबर को सभी दोषियों की सजा का ऐलान करेगी। आपको बता दें, बाबा राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या का आरोप है।

इस मामले में बाबा राम रहीम समेत कृष्ण लाल, जसवीर सबदील और अवतार भी आरोपी हैं। गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पहले से ही काट रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामले में 18 अगस्त को सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सीबीआई कोर्ट में फाइनल आर्गुमेंट के सभी दस्तावेज जमा किए थे। सीबीआई कोर्ट ने बचाव पक्ष और CBI पक्ष से पूछा था कि क्या कोई और आर्गुमेंट इसमें कोई पक्ष करना चाहता है। इस पर दोनों पक्षों ने इनकार किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined