मैरिटल रेप को दुष्कर्म के अपराध की दायरे में लाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील इंद्रा जय सिंह ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग भी की है। कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा कि वह इस मामले में जल्द अपना जवाब दाखिल करेंगे।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट अब 9 मई को मामले की सुनवाई करेगा।
Published: undefined
पिछली सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जेनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि इस मुद्दे के सामाजिक प्रभाव होंगे और उन्होंने सभी राज्य से इस मामले पर जानकारी साझा करने के लिए कहा था।
Published: undefined
क्या है मैरिटल रेप?
पत्नी की बिना सहमति के अगर पति जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाता है तो इसे मैरिटल रेप कहा जाता है। भारतीय दंड संहिता इसे अपराध नहीं मानती है। आईपीसी की धारा 375 में रेप की परिभाषा दी गई है। धारा 375 के अपवाद में कहा गया है कि पति अगर अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध या किसी भी तरह का सेक्सुअल एक्ट करता है तो यह रेप नहीं है। अगर पत्नी की उम्र 15 साल से कम हो तो इसे रेप की श्रेणी में रखा जाएगा। साफ तौर पर मैरिटल रेप का जिक्र आईपीसी में नहीं है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined