बिहार विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र सोमवार को पटना विधान मंडल भवन से बाहर ज्ञान भवन में बुलाया गया। इस एक दिवसीय सत्र में सुशांत सिंह आत्महत्या का मामला छाया रहा। सत्र में सभी दलों के विधायकों ने एक स्वर में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
Published: undefined
छातापुर से विधायक और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू ने सदन में इस मामले को उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र पुलिस, बिहार पुलिस का साथ नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जांच बेहतर तरीके से नहीं हो पाएगी। बिहार पुलिस के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने जैसा दुर्व्यवहार किया है, वह पूरे देश के सामने है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि इसके बाद बिहार पुलिस के आईपीएस अफसर विनय तिवारी को जब जांच के लिए मुंबई भेजा गया तो उन्हें जबरन जानबूझ कर क्वारंटाइन कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि मुंबई पुलिस द्वारा जांच सही तरीके से नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
Published: undefined
वहीं, सदन में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी विधायक नीरज का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आरजेडी शुरू से ही सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में गंभीर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार मामले की लीपापोती कर रही है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस पर गंभीरता दिखाए।
तेजस्वी यादव कहा कि सरकार बीजेपी और जेडीयू की है। इस मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए और राजगीर में बनने वाली फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाना चाहिए। सदन में उपस्थित कांग्रेस और जेडीयू के विधायकों ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत बताई।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined