राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में मंगलवार को 'जस्टिस फॉर श्रद्धा' के लिए आयोजित हिंदू महापंचायत के दौरान उस समय जमकर बवाल हो गया, जब मंच पर एक महिला ने एक व्यक्ति को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। हिंदू एकता मंच द्वारा आयोजित महापंचायत 'बेटी बचाओ' पर भी था।
Published: undefined
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक महिला, जिसका चेहरा नीले रंग की 'चुन्नी' से आधा ढका हुआ है, एक सभा को संबोधित करते हुए देखी जा सकती है। कुछ क्षण बाद, वह अचानक अपनी चप्पल निकालती है और अपने साथ खड़े व्यक्ति को पीटना शुरू कर देती है।
Published: undefined
हालांकि, अचानक हुई इस घटना से हैरान मंच पर मौजूद अन्य लोगों ने फौरन हस्तक्षेप किया और महिला को मंच से उतार दिया गया। इस घटना की चारो तरफ चर्चा हो रही है। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि महिला ने किस कारण से व्यक्ति को चप्पल से पीटा।
Published: undefined
दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई है। पुलिस ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। इस घटना के संबंध में किसी तरह की शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined