दिल्ली में कोरोना के मामलों में आज थोड़ा कमी देखी जा सकती है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि, कल (रविवार) दिल्ली में कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% थी, लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 2,85,00,000 डोज दी जा चुकी है, 100% योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, 80% लोगों को दूसरी डोज दी गई।
Published: undefined
सत्येंद्र जैन ने कहा कि, दिल्ली में अब तक प्रीकॉशन डोज़ 1,28,000 लोगों को लगाई जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना मामले घट रहे हैं और आज कोरोना के लगभग 14,000 मामले आने चाहिए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से दी गई ये जानकारी काफी राहत भरी है. क्योंकि महज चार दिन पहले दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आए थे। 13 जनवरी को दिल्ली में एक ही दिन में कुल 28,867 नए मामले सामने आए। लेकिन इस पीक के बाद अब लगातार कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined