हालात

दिल्ली: डीपीएस आरकेपुरम को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया स्कूल

डीपीएस आरके पुरम को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के आरकेपुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट हो गया। एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक, डीपीएस आरके पुरम को एक धमकी भरा मेल मिला है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ा देने की बात लिखी है। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। पुलिस द्वारा तलाश जारी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।

Published: undefined

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब DPS को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। करीब एक साल पहले भी मथुरा रोड स्थित DPS को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस वक्त भी मेल के जरिए ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जो बाद में फर्जी कॉल साबित हुई। पुलिस जांच में कुछ भी संदेहास्पद चीज नहीं मिला था। स्कूल की बिल्डिंग को खाली करवाया गया था। जांच के लिए बम स्क्वायड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined