हालात

दिल्ली: सत्येंद्र जैन ने कहा- ‘आप’ और केजरीवाल भविष्य की मेरी राजनीतिक भूमिकाएं तय करेंगे

सत्येंद्र जैन ने कहा, "अत्याचार हो रहा है...ऐसा लगता है कि ब्रिटिश शासन वापस आ गया है। सरकारों को जनता के लिए किए जा रहे कामों को लेकर प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करती है। वे कहते हैं कि हम आपको काम नहीं करने देंगे।"

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि उनकी भविष्य की राजनीतिक जिम्मेदारियां पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल तय करेंगे। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में शहर की एक अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार रात को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया।

Published: undefined

सत्येंद्र जैन से जब भविष्य की उनकी राजनीतिक भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं वही करूंगा जो हमारी पार्टी और अरविंद केजरीवाल कहेंगे।’’ ‘राउज एवेन्यू’ अदालत ने शुक्रवार दोपहर जैन को जमानत दे दी। सत्येंद्र जैन को मई 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "अत्याचार हो रहा है...ऐसा लगता है कि ब्रिटिश शासन वापस आ गया है। सरकारों को जनता के लिए किए जा रहे कामों को लेकर प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करती है। वे कहते हैं कि हम आपको काम नहीं करने देंगे।"

जैन ने आरोप लगाया कि उन्हें केजरीवाल और ‘आप’ सरकार के मोहल्ला क्लीनिक और यमुना की सफाई के लिए किए जा रहे कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी दलों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है, तभी देश प्रगति करेगा।" जेल से रिहा होने के बाद जैन ने शुक्रवार रात केजरीवाल से फिरोजशाह रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

Published: undefined

आप संयोजक ने जैन के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा करते हुए कहा, "सत्येंद्र, आपका स्वागत है!"

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित पार्टी नेताओं ने जैन का शुक्रवार को तिहाड़ जेल के बाहर गर्मजोशी से स्वागत किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined