हालात

कोरोना के मामले में द‍िल्‍ली में टूटा प‍िछले 6 महीने का र‍िकॉर्ड, 24 घंटे में चपेट में आए इतने लोग

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.29 फीसदी हो गया है। आपको बता दें, दिल्ली में 16 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस और 15 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 782 है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना वायरस के 180 केस सामने आए हैं, जो पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा है।

Published: undefined

वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.29 फीसदी हो गया है। आपको बता दें, दिल्ली में 16 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना केस और 15 जून के बाद से सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। दिल्‍ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 782 है।

Published: undefined

गौरतलब है कि दिल्‍ली में कुछ दिन पहले तक रोजाना 50 से कम कोराना के नए मामले आ रहे थे, यह संख्‍या अब बढ़कर 100 के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं पूरे देश की बात करें तो भारत में आज यानी शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 6,650 नए COVID-19 केस दर्ज हुए हैं, जो कल की तुलना में 11.3 प्रतिशत कम हैं। वहीं, पिछले एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण से 374 लोगों की मौत हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined