26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों को दिल्ली पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी दीप सिद्धू जैसे आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं अब दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हिंसा को लेकर वांटेड आरोपियों के लिए अब इनाम की घोषणा कर दी है।
Published: undefined
पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। उसके अलावा गुरजोत सिंह, गुरजंत सिंह पर भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वहीं जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।
Published: undefined
बता दें कि दीप सिद्धू वही शख्स है जिसपर ट्रैक्टर रैली को लाल किले पर ले जाने और फिर गणतंत्र दिवस के दिन रैली में शामिल लोगों को लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के लिए उकसाने का आरोप है। घटना के बाद दीप सिद्धू की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। कहा गया था कि दीप सिद्धू बीजेपी का समर्थक है और उसने लोकसभा चुनाव में सन्नी देओल को काफी मदद की थी।
Published: undefined
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू फरार है और दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट कर दीप ने अपने आप को निर्दोष बताया है। उसका कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया, ना ही किसी को उकसाया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined